बालाघाट। पुलिस ने मंगलवार देर रात तक नक्सलियों से जुड़ी दो महत्वपूर्ण गतिविधियों पर कार्रवाई की है। बालाघाट पुलिस ने 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं। नक्सली पर 3 लाख रुपए मध्यप्रदेश और 5 लाख रुपए छत्तीसगढ़ में इनाम घोषित है। वहीं, हॉक फोर्स के जवानों की जंगल में रसद सामग्री ले जाते नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर है।

पहला मामला बिरसा तहसील के ग्राम पंढरापानी का है। यहां से पुलिस ने कुख्यात नक्सली संदीप को गिरफ्तार किया है। नक्सली संदीप उर्फ लख्खू कुंजाम (30) और राजेश गांव के ही पीतम गोंड नाम के ग्रामीण के घर छिपे थे। एसपी अभिषेक तिवारी को सूचना मिली कि खुटिया दलम के 20 से 25 नक्सली जैरासी गांव के जंगल में घूम रहे हैं। इनमें से 5 नक्सली गांव में मुखबिर की हत्या के लिए आए थे।

पुलिस ने घेराबंदी की तो नक्सली जंगल की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ खत्म होने के बाद एक नक्सली को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान एरिया कमेटी मेंबर संदीप कुंजाम के रूप में हुई है। उसके पास से वायरलेस सेट समेत अन्य सामान मिला है। संदीप बस्तर के कूवाकोंडा गांव का रहने वाला है। उसे खटिया मोचा कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दूसरा नक्सली राजेश भाग गया। संदीप के खिलाफ मध्यप्रदेश में 18 और छत्तीसगढ़ में 4 मामले दर्ज हैं।

रसद सामग्री ले जा रहे नक्सलियों से मुठभेड़
दूसरा मामला बहेला थाना क्षेत्र में आने वाले कादला गांव के जंगल का है। यहां मंगलवार सुबह सूचना मिली कि नक्सलियों की टीम घने जंगल की आड़ में रसद सामग्री ले जा रहे है। सूचना पर हॉक फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे, इसके बाद नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में कितने नक्सली शामिल थे, उनके पास कौन से रसद सामग्री व हथियार थे, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *