सुकमा । दीपावली के अवसर पर सुरक्षा बल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें सर्चिग के दौरान 8 नक्सली गिरफ्तार किए गए। इसमें एक 8 लाख व दूसरा 5 लाख रुपये का इनामी शामिल है। वहीं नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इसके अलावा नक्सली समान भी बरामद किए गए। नक्सलियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इसकी पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली में पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दो नवंबर को चिंतलनार से 201 कोबरा, जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर मोरपल्ली, तिम्मापुरम इलाके में सर्चिग के लिए रवाना हुई थी।

मोरपल्ली के जंगलों में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए और जवानों को देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर 8 संदिग्धों को पकड़ लिया और पूछताछ किया गया, जिसमें कवासी राजू उर्फ संतू बटालियन सदस्य (8 लाख) का इनामी है।

कलमू माड़ा मिलिशिया कमांडर (5 लाख) इनामी है। कोमराम कन्ना डीएकेएमएस अध्यक्ष (1 लाख) मड़कम हिड़मा मिलिशिया कमांडर (1 लाख) व तुरसम मुदराज डीएकेएमएस अध्यक्ष (1 लाख) साथ ही मड़कम एंका सीएनएम कमांडर (1 लाख) का इनामी है। इसके अलावा मड़कम कोसा, मड़कम मुत्ता को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *