नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है। नीरव मोदी के तमाम शोरूम में सीबीआई और ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें सीज कर दिया गया है, जिसके बाद यहां काम करने वाले कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ जहां नीरव मोदी के वकील ने दावा किया है कि यह मामला भी 2जी की तरह फर्जी साबित होगा तो दूसरी तरफ मेहुल चोकसी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है।

मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है
मेहुल चोकसी ने अपने कर्मचारियों को एक पत्र जारी करके कहा है कि मेरे नसीब में जो भी लिखा है मैं उसका सामना करुंगा, मैं यह जानता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, आखिरकार सच सामने आएगा। चोकसी ने पत्र में कहा है कि जिस तरह से तमाम जांच एजेंसिया ने लोगों के बीच भय बनाया है, उसकी वजह से मैं काफी मुश्किलों का सामना कर रहा हूं, यह तमाम जांच एजेंसिया और सरकारी एजेंसिया मेरी कंपनी के कामकाज को ठप करना चाहती हैं। मेहुल चोकसी की ओर से यह पत्र उसके वकील संजय अभोत ने जारी किया है।

करोड़ों की संपत्ति सीज
आपको बता दें कि ईडी ने गुरुवार को मेहुल चौकसी ग्रुप के 86.72 करोड़ रुपए की कीमत के म्युचुअल फंड को फ्रीज कर दिया। गौरतलब है कि पीएनबी में 11500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद ही नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था, जिसके बाद ईडी और सीबीआई ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज की।

नीरव मोदी के खिलाफ भी जारी है कार्रवाई
ईडी ने शुक्रवार को नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस को फ्रीज कर दिया। इसके अलावा ईडी ने नीरव मोदी की कंपनी के 13.86 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर भी फ्रीज किए हैं। कार्रवाई के दौरान ईडी ने नीरव मोदी की 176 स्टील की अलमारियों और 60 प्लास्टिक कंटेनरों को भी जब्त किया। ईडी को कंटेनरों के अंदर महंगी और विदेशी घड़ियां मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *