अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम का भव्य तरीके से स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही निकला तो सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीएम भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते रहे। इस दौरान लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दलित परिवार से भी मुलाकात की। पीएम उज्ज्वला योजना लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे। राजघाट के मिरामपुर इलाके में रहने वाले इस परिवार से पीएम मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने परिवार के साथ चाय भी पी।
अयोध्या दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रामनगरी में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 2 नई अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी कुछ यात्रियों से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में पहचाने जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, अमानती सामान घर, बाल देखभाल कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।