ग्वालियर । बिहार सरकार ने सोमवार को जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं। देश में विपक्ष लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने बिहार सरकार का नाम लिए बिना जातिगत राजनीति करने वालों पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा- जो लोग भारत विरोधी हैं वो जातिपात के नाम पर देश को बांट रहे हैं। इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, इन्हें भारत का विकास पसंद नहीं आ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा- इन विकास विरोधियों की सरकार जहां भी आती है वहां क्राइम और करप्शन सबसे ज्यादा बढ़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता है और पूजता है। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट विकास की गति को और अधिक रफ्तार दे सकता है।

क्या कहा पीएम मोदी ने
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन में हमने इतनी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है जो पहले की सरकार एक साल में नहीं कर पाती थीं। पीएम मोदी ने कहा कि नौ साल में अगर इतना काम हो सकता है तो 60 साल में क्यों नहीं हो सकता था। वह पहले भी गरीब की भावनाओं से खेल रहे थे और अब भी खेल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह पहले जात पात के नाम पर बांटते थे। आज भी वहीं पाप कर रहे हैं। आज वे लोग घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं।

बिहार सरकार ने जारी किया है जातिगत आंकड़े
बता दें कि बिहार सरकार ने राज्य में जातिगत जनगणना की थी। जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। पीएम मोदी ने अपनी सभा बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि विपक्षी लोग आज भी जाति-पात के नाम पर उलझे हैं। पीएम मोदी ने रैली में अपने 9 साल के कार्यकालों के बारे में भी जानकारी दी।