जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार हर जरूरतमंद को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा इसी उद्देश्य से बड़े पैमाने पर नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कम आयु वर्ग के लोगों सहित अन्य जरूरतमंदों के लोगों के लिये आवास बनवाए जा रहे हैं। आवासों का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। मंत्री सिलावट ग्वालियर प्रवास के दौरान गुरूवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ यहाँ सागरताल के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग कुल 118 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन मानपुर-I व मानपुर-II प्रोजेक्ट के आवासों का जायाजा लेने पहुँचे थे। 
प्रभारी मंत्री सिलावट ने इस दौरान मानपुर फर्स्ट प्रोजेक्ट में बनकर तैयार हो चुके आवासों का जायजा लिया। इस अवसर पर बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी एवं हरीश मेवाफरोश व विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर दोनों प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आवासों की इकाई लागत के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि दोनों प्रोजेक्टों का काम पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। साथ ही पानी, बिजली, शौचालय इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था हो। साथ ही रहवासियों के लिये पार्क इत्यादि भी विकसित किए जाएँ। 
नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि मानपुर-I प्रोजेक्ट की बहुमंजिला इमारत में कुल 1296 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिनमें 912 आवास ईडब्ल्यूएस (कम आयु वर्ग के लोगों के लिए), 320 आवास एलआईजी और 64 आवास एमआईजी हैं। इसी तरह मानपुर-II प्रोजेक्ट में कुल 1200 आवास निर्माणाधीन हैं। ये सभी आवास ईडब्ल्यूएस हैं। अर्थात कम आयु वर्ग के लोगों के लिये बनाए जा रहे हैं। लगभग 116 करोड़ रूपए लागत का मानपुर-1 आवासीय प्रोजेक्ट दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। इसी तरह लगभग 102 करोड़ रूपए लागत के मानपुर-2 प्रोजेकट का काम आगामी जून माह तक पूर्ण होने की संभावना है।