शहड़ोल । मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के बाइपास मार्ग पर कल शाम एक पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला दुर्गाबाई की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने पिकअप चालक इजहार को गिरफ्तार कर लिया है।