नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बीते दिनों से अपनी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में अपना जन्मदिन मनाया है।
कांजीवरंम की साड़ी में वह हूबहू अपनी मां की तरह नजर आ रही थीं. इसके बाद अब जाह्नवी के फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेहद शानदार पोज दे रही हैं. वह गोल्डन कलर के स्ट्रिप्ड टॉप में नजर आ रही हैं।
उनके भीगे बाल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रहा है। स्टाइलिस्ट ने शेयर किया वीडियो इस वीडियो को बॉलीवुड के फेमस सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने शेयर किया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि जाह्नवी अपने हर फोटोशूट के लिए कितनी मेहनत करती हैं।
जाह्नवी इन फिल्मों में आएंगी नजर एक्ट्रेस के काम के बारे में बात करें तो उन्होंने ईशान खट्टर के साथ साल 2018 में फिल्म श्धड़कश् से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं इसी साल उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म श्रूहीश् भी रिलीज हुई थी. अब वे जल्द ही श्दोस्ताना 2श् और श्गुड लक जेरीश् में नजर आएंगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.