नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई पर ब्रेक (brake on inflation) लगाने की केंद्र सरकार ने कोशिश की है और आज पेट्रोल (Petrol)  पर 8 रुपए और डीजल (Disel) पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा।

यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (brake on inflation) ने बताया कि केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है साथ ही उज्‍जला योजना के एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की जाएगी।

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का गणित

बेस प्राइस 56.35 57.94
भाड़ा 0.20 0.22
एक्साइज ड्यूटी 27.90 21.80
डीलर कमीशन 3.85 2.69
वैट 17.13 14.12
कुल कीमत 105.41 96.67

बताया जा रहा है कि नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे, हालांकि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। यही कारण कि इसकी शुरूआत केंद्र सरकार ने पहले ही कर दी है। अब राज्‍यों की जिम्‍मेदारी है कि वे भी इस पर कटौती कर आम लोगों को राहत दे।