स्पाइडर-मैन अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड ने बॉलीवुड की श्रद्धा कपूर और जोया अख्तर पर जमकर प्यार लुटाया है। हॉलीवुड अभिनेता ने चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर श्रद्धा से मुलाकात करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
एंड्रयू ने न केवल रेड कार्पेट पर अभिनेत्री के साथ पोज दिया, बल्कि उनसे थोड़ी बातचीत भी की। एक नए इंटरव्यू में, उन्होंने वायरल तस्वीरों के बारे में खुलकर बात की।पिंकविला से बातचीत में एंड्रयू ने कहा, “रेड कार्पेट पर हमारी मुलाकात बहुत ही प्यारी और संक्षिप्त रही। वह बहुत ही प्यारी, दयालु और सौम्य लगती हैं।” स्त्री 2 की अभिनेत्री की प्रशंसा करने के अलावा, एंड्रयू ने ज़ोया अख्तर से मुलाकात के बारे में भी बताया। दोनों की मुलाकात माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई, जहाँ अभिनेता और निर्देशक जूरी के सदस्य थे।