मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के जग्गा खेड़ी में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मामला बेकाबू होने के बाद लोगों को आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने देर शाम को महिला और पुरुषों के हुजूम ने शराब के ठेके पर हमला बोल दिया. नाराज लोगों ने वाहनों और दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को समझा बुझाकर संभाला. अब इस मामले को लेकर मंदसौर के सीएसपी सतनाम सिंह ने कहा, “शराब की दुकान में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. इस मामले में दोषियों की पहचान होने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

दरअसल, मंदसौर जिले के जग्गा खेड़ी गांव के लोग शराब की दुकान हटाने की मांग लंबे अरसे से कर रहे थे. इसको लेकर लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन शराब का ठेका बंद न होने और माहौल खराब होने से नाराज थे. गुरुवार शाम को सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष शराब की दुकान पर पहुंच गए.

मामला बेकाबू होने के बाद लोगों का आक्रोश शराब की दुकान पर फूट पड़ा. लोगों ने 4 अप्रैल देर शाम को शराब के ठेके पर हमला बोल दिया. लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. साथ ही शराब की बोतलों को सड़कों पर फेंक दिया.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. अब इस मामले को लेकर मंदसौर के सीएसपी सतनाम सिंह ने कहा है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.