बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने एक इंटरव्यू में दुख जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को सिनेमाघर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और यह दुखद है। आखिरकार लॉकडाउन के बाद भारत भर के ज्यादा तर राज्यों में थिएटर फिर से खुल गए हैं। जहां कई फिल्में बड़े पर्दे पर हिट होने के लिए तैयार हैं, वहीं कुछ अभी भी ओटीटी की ओर बढ़ रही हैं। ये स्टेज न केवल कोविड-19 संकट के दौरान लोगों के एंटरटेंमेंट का सोर्स रहे हैं, बल्कि इसने हमें बहुत सारे नए टैलेंट से भी परिचित करवाता है। जरीन खान, दावा करती हैं कि वो हमेशा इन प्लेटफार्म्स की शक्ति में विश्वास करती हैं। इस पर वो कहती हैं, खासकर पिछले साल से, जब लॉकडाउन हिट हुआ था। जिन लोगों को पता नहीं था, वो भी अब ओटीटी के बारे में जान गए हैं। तो हां, धीरे-धीरे और लगातार, यह लोगों के लिए मनोरंजन का एक मेजर सोर्स बन गया है। जरीन बताती हैं, अब जब मैं लोगों से बात करती हूं तो वो सिनेमाघरों में जाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं, जो दुख की बात है। एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आने के कारण, मैं अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करना पसंद करूंगी, इसलिए क्योंकी बहुत से लोग वहां आते हैं और इसे देखते हैं। हालांकि, जरीन यह स्पष्ट करती हैं कि जिन लोगों से उन्होंने बातचीत की, वे आॅडियंस हैं। उन्हें लगता है, “वे इस फैक्ट से बहुत सहज हो गए हैं कि वो इसे अपने घरों के आराम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखेंगे, क्योंकि वो जब चाहें उसे पॉज और प्ले कर सकते हैं, जब भी वो चाहें, इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ देख सकते हैं। इन आॅनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लोगों के लिए चीजों को बहुत आसान और आरामदायक बना दिया है। यह पहले से ही एक बड़ा बदलाव है।