नई दिल्ली। कोरोना काल में महंगाई से जनता परेशान है। खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ा है। ऐसे में लोग डिस्काउंट और कैशबैक की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम एक बार फिर गैस सिलेंडर की बुकिंग पर धमाकेदार ऑफर दे रहा है। इसके तहत 809 रुपये का सिलेंडर महज 8 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप 30 जून की रात 11 बजकर 59 मिनट तक इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। यह ऑफर पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है। इस ऑफर से ग्राहकों को राहत मिलेगी। मालूम हो कि इस महीने सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर यानी 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर ही महंगा हुआ है और घरेलू एलपीडी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन पिछले कुछ समय से एलपीजी की कीमतों में काफी इजाफा हुआ था। इसलिए देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों से जनता परेशान है। दरअसल पेटीएम ने कैशबैक ऑफर की शुरुआत की है, जिसके तहत अगर आप गैस सिलिंडर बुक करते हैं, तो आपको 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम का यह ऑफर 30 जून 2021 तक उपलब्ध है। यानी आप इस पूरे महीने इसका लाभ उठा सकते हैं।  

  ध्यान रहे कि ये ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए है जो पहली बार एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग और पेमेंट दोनों पेटीएम से करेंगे। योजना के तहत, जब आप सिलिंडर की बुकिंग और पेमेंट करेंगे, तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसकी कैशबैक वैल्यू 800 रुपये तक की होगी। ये ऑफर अपने आप ही पहले LPG सिलिंडर की बुकिंग पर अप्लाई हो जाएगा। कैशबैक की राशि 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हो सकती है। इस स्क्रैच कार्ड को आपको सात दिनों के अंदर खोलना होगा, इसके बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *