खरगोन, मध्य-प्रदेश के खरगोन में लोकायुक्त इंदौर ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक पटवारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान लोकायुक्त टीम को करोड़ों की संपत्ति मिली है. छापेमारी के दौरान 4 लाख रुपये कैश, सोने चांदी के जेवरात, इंदौर में 6 दुकानें, फ्लैट, खरगोन में दुकान और दो स्थानों पर करोड़ों के मकान, चारपहिया वाहन, 3 गांवों में दुकानें और कृषि भूमि का पता चला है. टीम की कार्रवाई फिलहाल जारी है.

जानकारी के अनुसार, खरगोन जिला मुख्यालय पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त ने छापा मारा.इस दौरान प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख का कैश, आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकानें, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान मिली है.

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिलने के बाद 22 सदस्यीय टीम ने एक साथ चार स्थानों पर छापा मारा. टीम ने रात 3 बजे से पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में स्थित ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की.

26 साल की नौकरी में जोड़ ली इतनी संपत्ति
बताया जा रहा है कि अब तक की 26 साल की नौकरी में पटवारी ने अथाह संपत्ति अर्जित कर ली है. लोकायुक्त पुलिस इंदौर को इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम फिलहाल संपत्ति का डाटा एकत्रित कर रही है.

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल का कहना है कि जितेंद्र सोलंकी हल्का नंबर 36 के पटवारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्चिंग की जा रही है. प्रारंभिक जांच में काफी संपत्ति मिली है. अभी सर्चिंग जारी है. करोड़ों की संपत्ति मिलने की संभावना है. अभी बैंक खातों और लॉकर को चेक किया जाना है.