ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के भुजपुरा हल्के के पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी, फरियादी से प्लॉट के नामांतरण किए जाने को लेकर दो लाख की बड़ी रकम मांग रहा था। इसके बाद फरियादी ने पिछले दिनों पहले लोकायुक्त में शिकायत की थी। आज लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक चंदनपुरा अटेर रोड पर रहने वाले अजय जैन ने अपने नाना ससुर के नाम का प्लॉट का नामांतरण किए जाने को लेकर आवेदन किया था। ये प्लॉट भिण्ड शहर से सटे भुजपुर मौजे में था। मौजा क्रमांक 22 जोकि अटेर विधानसभा में आता है। इस हल्के का पटवारी मेवाराम शर्मा लंबे समय से प्लॉट का नामांतरण किए जाने को लेकर आवेदक से चक्कर कटवा रहा था। पटवारी, नामांतरण कराए जाने के एवरेज में दो लाख की रिश्वत मांग रहा था। जब फरियादी और पटवारी के बीच बातचीत हुई तो सौदा 1 लाख 40 हजार में तय हुआ। पटवारी इससे कम लेने के लिए तैयार नहीं हुआ।
इस बात की शिकायत फरियादी ने ग्वालियर जाकर लोकायुक्त पुलिस में की। कल पटवारी को रिश्वत की राशि दिए जानी थी। ग्वालियर से लोकायुक्त टीम शाम के समय भिण्ड आई। परंतु पटवारी ने व्यस्त होने की बात कही और फरियादी को आज फोन करने की बात कही। आज फरियादी अजय जैन ने पटवारी को फोन किया। इसके बाद पटवारी के बताए हुए ठिकाने पर फरियादी पहुंचा। उसने लोकायुक्त पुलिस द्वारा रुपयों लगाए गए कलर के नोटों को पटवारी को थमाए और निकलते हुए इशारा किया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पटवारी को सीधे थाने ले जाकर लोकायुक्त पुलिस पहुंची। यहां लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक लिखा पढ़ी करते हुए कार्रवाई की।