मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त दल ने जवा तहसील में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 3000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. लोकायुक्त टीम ने पटवारी के साथ राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) पर भी आरोप लगाया है। पटवारी को पांच साल पहले रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सलमान खान निवासी ग्राम मनिकाडाढ़ पोस्ट कोटा तहसील जवा थाने ने पनवार जिला रीवा लोकायुक्त को शिकायत दी कि भाई और पिता के नाम पटवारी हल्का कोटा में स्थित भूमि का सीमांकन करने के लिए पटवारी विनोद सिंह पटेल ने 3000 रुपए रिश्वत मांग की हैं क्योंकि राजस्व निरीक्षक नीरज शुक्ला ने पहले ही 1000 रुपये ले लिए हैं।
गुरुवार को लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर जिया-उल-हक के नेतृत्व में प्रवीण सिंह परिहार डीएसपी लोकायुक्त के साथ 12 सदस्यीय टीम ने पटवारी विनोद सिंह पटेल के साथ डभौरा स्थित किराए के मकान में शिकायतकर्ता से 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. .
बता दें कि लोकायुक्त कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक नीरज शुक्ला निरीक्षक वृत्त डभौरा तहसील जवा को भी धारा 7 भट्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत ₹1000 अग्रिम लेने का मामला दर्ज कर आरोपित किया गया है.
दूसरी बार लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा आरोपी पटवारी
जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी विनोद सिंह पटेल को इससे पहले शिकायतकर्ता भैया बहादुर सिंह की शिकायत पर 5 जून 2018 को ₹3000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया था. अब दूसरी बार पटवारी के खिलाफ ₹3000 लेने की कार्रवाई की गई है।