भोपाल: सनातन धर्म में 16 श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व होता है. इन दिनों हिन्दू धर्म में सभी शुभ कार्य वर्जित रहते हैं. मान्यताओं के अनुसार यह दिन केवल पितृों के लिए समर्पित हैं. श्राद्ध पक्ष के कड़वे दिनों ने राजनीति को भी प्रभावित कर दिया है. आचार संहिता से पहले बीजेपी लगातार अपने प्रत्याशियों के सूची जारी कर रही थी, तो वहीं श्राद्ध पक्ष लगने के बाद से बीजेपी ने एक भी सूची जारी नहीं की. इधर कांग्रेस भी अब श्राद्ध के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. इसकी पुष्टि स्वयं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की है.

विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगने से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी दो सूची जारी कर चुकी है. इन दोनों ही सूची में 39-39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी की तीसरी सूची का इंतजार है, तो इधर कांग्रेस ने अब तक एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, एक दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधानसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन भी हुआ है.

कांग्रेस बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जार्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावे, अमी याग्रिक, पीएल पुनिया, ओमप्रकाश सिंह मरकाम, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे. जबकि मध्यप्रदेश से इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए थे.

7 दिन बाद आएगी सूची
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि, विधानसभा प्रत्याशियों की सूची 7 दिन बाद आएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में करीब 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है. नामों पर फैसला अगले छह-सात दिन में करेंगे. एक बैठक ओर होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा.

बीजेपी की सूची का भी इंतजार
इधर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी अब तक 79 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इन प्रत्याशियों के नामों के ऐलान में बीजेपी ने दो सूची जारी की है, दोनों ही सूची में 39-39 प्रत्याशियों के नाम थे, जबकि एक सिंगल नाम बाद में घोषित किया गया. हालांकि, श्राद्ध पक्ष लगने के बाद से बीजेपी की भी सूची नहीं आएगी. बताया जा रहा है कि, श्राद्ध पक्ष के बाद ही बीजेपी भी अपनी तीसरी सूची जारी करेगी.