भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कोरोना के नए संक्रमण से बचने के लिए जो लोग पिछले एक महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से दूसरे देशों से राज्य में आए हैं, उनकी जांच भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर होगी और कोई भी लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा।
चौहान ने आज कोरोना के नए संक्रमण को लेकर की गई उच्चस्तरीय बैठक के बाद अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के विदेश में फैलने की सूचना है। अभी भारत में इसके मामले नहीं मिले हैं, लेकिन हमने मध्यप्रदेश में सतर्कता के लिए कुछ निर्णय लिए हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ ही कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी।