ग्वालियर। ग्वालियर की पारूल गोयल ने भी सीए फायनल के प्रथम ग्रुप में उत्तीर्ण हुई है।
पारुल गोयल पिता श्रीराम गोयल व माता श्रीमती माया गोयल की बेटी है। वह विनय नगर सेक्टर 4 स्टोर एरिया में रहती है। उन्होने सीए फायनल प्रथम ग्रुप में 226 अंक 400 में से प्राप्त किये हैं।