बी टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले साल सितंबर में परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव के साथ शादी की है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर किया करते हैं। अब इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही है।

पत्नी के लिए कैमरामैन बने राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता और परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी की एक तस्वीर चुपके से क्लिक की है। इस तस्वीर को खुद पड़ी थी चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है की एक्ट्रेस एक कॉफी शॉप में बैठी नजर आ रही है इस दौरान वह हाथ में कुछ लिए दिख रही हैं। परिणीति ने तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि, ये फोटो शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने बताया है कि यह तस्वीर उनके पति राघव चड्ढा ने चुपके से क्लिक की है। इस दौरान परिणीति चोपड़ा व्हाइट स्वेटर और नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।

परिणीति चोपड़ा का वर्क फ्रंट

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द चमकीला फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ दलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।