नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठाते नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपनी स्कूबा डाइविंग करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो उनके फैंस को बहुत पसंद भी आ रही हैं। एक्ट्रेस ने स्कूबा डाइविंग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा पानी के अंदर हैं। और समंदर के अंदर के नजारे देख रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस नीले रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट के साथ काले रंग के टाइट्स पहने दिखीं इन तस्वीरों को परिणीति चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरें और वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा जहां से मैं हूं। परिणीति चोपड़ाजल्द ही रियलिटी शो हुनरबाज’ को जज करती नजर आएंगी. इस शो में एक्ट्रेस के साथ करण जौहर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी शो को जज करते दिखेंगे।
इसी शो का एक प्रोमो कुछ दिन पहले काफी चर्चा में रहा. इस प्रोमो में करण जौहर कहते दिखे मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं। काफी मैच मेकिंग किया है। और सक्सेसफुल भी रहा हूं। इस पर परिणीति ने कहा मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने जवाब में करण कहते हैं। आगे-आगे देखो होता है। क्या तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का इस वीडियो को कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन. देखिए हुनरहबाज देश की शान 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वे महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता सारिका और डैनी डेजॉन्गपा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इसके अलावा परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में होंगी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर अनिल कपूर और बॉबी देओल होंगे।