खंडवा। मध्यप्रदेश केे इंदौर संभाग के खण्डवा में पैसों के लालच में सगे मां-बाप द्वारा ही दो लाख रुपये में नाबालिग बच्ची का सौदा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि परिजनों ने 16 साल की बेटी का रतलाम के युवक से 2 लाख रुपये में सौदा किया और 50 हजार रुपये लेकर शादी करा दी।

किसी ने इस बात की जानकारी चाइल्ड लाइन के नंबर (1098) पर कॉल कर के दे दी। चाइल्ड लाइन ने गांव जाकर नाबालिग के माता-पिता से पूछताछ की ओर 2 महीने पड़ताल के बाद चाइल्ड लाइन के प्रतिवेदन पर पुलिस ने मां-बाप समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

नाबालिग की मां ने आर्थिक तंगी की जानकारी दी तो गिरधर ने बेटी का सौदा करने के लिए कह दिया। इस पर मां-बाप भी राजी हो गए। बिचैलिया गिरधर ने रतलाम के पास रहने वाली उसकी बहन पूनम जैन को नाबालिग की शादी के लिए लड़का देखने की जिम्मेदारी दी। इसी दौरान एक युवक ओमप्रकाश पिता नंदराम निवासी बड़ोदिया रतलाम ने शादी के लिए हां की। इसके बाद लड़की के मां-बाप ने दो लाख रुपये मांगे।

गांव के किसी व्यक्ति ने 6 जनवरी को इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कर दी। चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति ने इसकी तहकीकात की तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद कोतवाली थाने में नाबालिग के माता-पिता, बिचैलिया व लड़की को ले जाने वाले युवक व उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चाइल्ड लाइन की टीम ने गांव टिगरिया में कई लोगों से पूछताछ की तब जाकर पता चला कि गांव के गयाप्रसाद धिमान ने अपनी बेटी की शादी रतलाम में कराई है। आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की तो वह नाबालिग निकली। जब इस मामले की परतें खुलने लगी तब पता चला कि 2 लाख रुपए में सौदेबाजी कर बेटी को बेचा गया है।

चाइल्ड लाइन इस मामले को सीडब्ल्यूसी के समक्ष ले गई सीडब्ल्यूसी समिति के सदस्यों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की सहायता से नाबालिग का रेस्क्यू की तैयारी की गई फिर पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम ने रतलाम में दबिश देकर कार्रवाई की है। चाइल्ड लाइन की समन्वयक बिल्लोरे ने बताया कि नाबालिग की मां से संजय नगर में रहने वाले बिचैलिये गिरधर ने संपर्क किया।

रुपये लेकर लड़की की शादी कराने की बात पक्की हुई तो बिचैलिये गिरधर ने अपनी सहयोगी राजस्थान निवासी पूनम जैन से संपर्क किया। पूनम ने रतलाम के बडोदिया गांव में रहने वाले ओमप्रकाश और उसके पिता नंदराम से संपर्क कर रिश्ते की बात पक्की कर 2 लाख रुपये में सौदा किया और 50 हजार रुपये लेकर शादी करा दी।

थाना कोतवाली टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें नाबालिग के पिता, मां वह रिश्तेदार पूनम जैन निवासी दलोट राजस्थान, बिचैलिया