नई दिल्ली । देश में जहां देखो वहां शहनाई बज रही हैं, शादियों का सीजन है और ऐसे में मौज मस्ती ना हो ऐसा हो नहीं सकता। सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, कभी दादी का डांस तो कभी दूल्हन का शादी के जोड़े में जिम जाना। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के पिता, पंडित से आग्रह करते हैं कि वह जोड़े को किस करने के लिए कहें। लेकिन पंडित जी थोड़े शर्मीले निकले, उन्होंने हिचकिचाते हुए जो कहा वह देखने लायक था।
 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक देसी दूल्हा और दुल्हन ने शादी की रस्मों के दौरान एक-दूसरे को किस किया। हालांकि आमतौर पर ऐसा होता नहीं है, लेकिन दूल्हे के पिता के अनुरोध पर पुजारी ने उन्हें किस करने को कहा। इस वीडियो को शटरडाउन फोटोग्राफी नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, वहीं दुल्हन का नाम विदुषी शर्मा बताया जा रहा है। पुजारी ने जिस तरह शर्माते हुए दूल्हा-दुल्हन को किस करने के लिए कहा, उसे देखकर हर कोई हंस पड़ा।
 

शादी की रस्मों के दौरान घर वालों ने खूब मस्ती की। वायरल वीडियो ‘फेरों’ के दौरान शूट किया गया होगा। इसी दौरान परिवार के अन्य लोग दूल्हा -दुल्हन को किस करने के लिए बोलते हैं, हालांकि शर्त ये होती है कि पुजारी जी ऐसा करने के लिए कहेंगे। हालांकि शादी करा रहे पंडित शर्मा जाते हैं, तब दूल्हे कि पिता ने उनसे अनुरोध किया और अंग्रेजी में बताया कि क्या बोलना है। दूल्हे के पिता कहते हैं, ‘यू मे किस द ब्राइड’ (अब आप दुल्हन को किस कर सकते हैं)।
 

इसके बाद पुजारी पर दबाव बनाते हुए परिवार के अन्य लोग कहते हैं कि आप हिंदी में ही बोल दीजिए। इस पर पुजारी थोड़ा असहज होकर शर्माते हुए कहते हैं, ‘ये दोनों किस करेंगे अब’। इस बात पर दूल्हा-दुल्हन किस करते हैं और सभी लोग ताली बजाने लगते हैं। तभी पुजारी दूल्हे से कहते हैं, ‘एक बार आप भी मुझे टीका कर दीजिए’। पुजारी की इस बात का मजाक उड़ाते हुए पीछे से कोई कहता है, ‘मुझे लगा पंडित भी किस मांग रहे हैं’।

सोशल मीडिया पर शादी का यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं, यूजर्स ने दूल्हे के पिता की भी तारीफ की है। ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को 26000 से अधिक बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो को पसंद किया वहीं कुछ लोगों को दूल्हा-दुल्हन का किस करना पसंद नहीं आया। एक भड़के यूजर ने लिखा, ‘यह पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाजों का अपमान है। अग्निवेदी एक पवित्र अग्नि है और ऐसा करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *