मुंबई । हॉट गर्ल के नाम से मशहूर बालीवुड बाला मल्लिका शेरावत जल्द ही अरबाज खान संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। दोनों ही एक हॉरर फिल्म का हिस्सा होंगे। ‘दबंग’ एक्टर ने यह घोषणा भी की थी कि वह हॉरर फिल्म ‘रोजीः द सैफ्रन चैप्टर’ का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बात सामने आई थी कि मल्लिका शेरावत भी इसमें किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री से इसके बारे में पूछा गया। इस पर मल्लिका ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और यह सिर्फ अफवाह है।

मल्लिका कहती हैं, “नहीं, यह सच नहीं है। यह केवल एक अफवाह है। मेरे पास फिल्म तो है, लेकिन वह रजत कपूर के साथ है, अरबाज खान के साथ नहीं।” फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए अरबाज ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “खुश हूं रोजीः द सैफ्रन चैप्टर की कास्ट को ज्वॉइन करके। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत और पलक तिवारी भी नजर आने वाले हैं।” दोनों को अरबाज खान ने टैग किया था।

इसके आगे लिखा था कि जल्द ही इस फिल्म का फाइनल शूट शिड्यूल शुरू होगा। टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को टैलेंटेड डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है। म्यूजिक भी शानदार है। बता दें कि यह फिल्म टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रोजीः द सैफ्रन चैप्टर’ एक हॉरर फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक बीपीओ में काम करने वाली लड़की की कहानी है जो अचानक गायब हो जाती है।

मल्लिका शेरावत हाल ही में वेब सीरीज ‘नकाब’ में नजर आई हैं। यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है। इसमें ईशा गुप्ता और गौतम रोड़ भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में मल्लिका शेरावत वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे। दोनों की जोड़ी को ऑडियन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *