दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट स्टार-स्टडेड इवेंट में बॉलीवुड से लेकर पाकिस्तान से आए सितारे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मनोरंजन जगत में सितारों के काम के लिए सभी को कई अवार्ड दिए गए और इस दौरान कला प्रेमियों का एक दूसरे के प्रति अलग ही प्रेम और सम्मान देखने को भी मिला। इस शानदार नाइट इवेंट नाइट में कई दिल छू लेने वाले पल भी आए।

वहीं फिल्म ‘मॉम’ में अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी का किरदार अदा करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपने दिल की बात भी कही। दरअसल जब एक्ट्रेस सजल अली से सवाल किया गया कि दुनिया में किसी ऐसी जगह के बारे में बताएं जहां वह अपना घर बना सकती हैं।

इस सवाल के जवाब में सजल अली कहती हैं कि “इंडिया में क्यों नहीं हो सकता?, वह कहती हैं भारत में भी हो सकता है…और दुबई में भी। इसके आगे वह कहती हैं कि जान्हवी यहां हैं, गोविंदा सर, रणवीर हैं। यह एक ऐसा इवेंट है, जहां पर हमें मौका मिलता है कि हमारे जो भारत में लोग हैं, उनसे घुलने-मिलने का एक बड़ा अवसर है, जो मुल्क से दूर हैं लेकिन दिल से बहुत करीब हैं।”

फिल्म फेयर अचीवर्स नाइट में जान्हवी कपूर और सजल अली के बीच भी काफी अच्छा बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे के गले तो मिली ही इसके साथ ही जान्हवी ने स्टेज पर भी जाकर सजल अली के लिए कई दिल छू लेने वाली बातें कहीं और चीयर किया। इसका वीडियो भी सजल अली ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है।

इस अवार्ड फंक्शन में वैसे तो सितारों का जमावड़ा लगा था लेकिन इस फंक्शन में एक ऐसा पल आया जिसने सभी का दिल जीत लिया, दरअसल कार्यक्रम में पाकिस्तानी अभिनेता फहद मुस्तफा ने अवॉर्ड मिलने के बाद स्पीच देते हुए कहा कि पहली बार एक्टिंग के लिए उन्हें गोविंदा से प्रेरणा मिली थी, इसके बाद अभिनेता ने गोविंदा के पैर भी छुए और दोनों एक्टर एक दूसरे के गले मिले।