दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को खत्म कर दिया है। पहलवानों के तंबू भी हटा दिए गए हैं। वहां पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है और जंतर-मंतर पर किसी लोगों की एंट्री पर बैन कर दिया गया है। पहले पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया उसके बाद छोड़ दिया। कुछ पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है। हिरासत पर छूटने के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश फोगाट के इन आरोपों पर हड़कंप मच गया है।

दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस अधिकारी ने चुपके से उनके प्राइवेट वीडियो बनाए हैं। वही बजरंग पूनिया ने कहा कि इंसाफ मिलने तक घर जाने का सवाल ही नहीं उठता। हम बाकी पहलवानों से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे। दरअसल पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे को लेकर आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नई संसद भवन के पास महिला पंचायत की बनाई थी योजना

दरअसल रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है। पहलवानों ने नए संसद भवन के पास महिला पंचायत की योजना बनाई थी दिल्ली पुलिस ने उन्हें कानून व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर हिरासत में लिया। उसके बाद फिर पहलवानों को छोड़ भी दिया गया।