चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ सराफा संघ ग्वालियर के संघटन के लोग पहुंचे पुलिस का सम्मान करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र तोमर, राजेश दंडोतिया, सी एस पी विजय भदौरिया , रत्नेश तोमर , नागेंद्र सिंह सिकरवार, टी आई दामोदर गुप्ता ,विवेक अष्ठाना सहित पूरी टीम का औपचारिक सम्मान करते हुए सराफा संघ के अध्यक्ष जवाहर जैन और सचिव अभिषेक गोयल सन्नी ने कहा कि शीघ्र ही एक बड़ा सम्मान उपनगर ग्वालियर में करके सभी लोगो का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर MPCCI के अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने कहा कि व्यपारियो में जो भय उतपन्न हो गया था वह इस कार्यवाही से दूर हुआ है और इसके लिए अमित सांघी जी ओर उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर मंत्री प्रधुम्नसिंह तोमर के प्रति भी आभार व्यक्त किया जो उन्होंने व्यपारियो के साथ हुई घटना पर अपनी संवेदनशीलता दिखाई।
इस अवसर पर MPCCI के मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अगवाल ने कहा कि यह लूट कांड पुलिस के लिए एक चेलेंज था और जिस ततपरता से पुलिस ने इस लूट में कार्यवाही की गई है वह एक नजीर है जिससे आमजन में एक विश्वास बड़ा है इस लूट कांड का पूर्ण रूप से परदाफाश होने पर एक भव्य सम्मान समारोह चेम्बर में भी आयोजित किया जाएगा ।आभार MPCCI के उपाध्यक्ष पारस जैन ने किया ।इस अवसर पर राजेन्द्र जैन, प्रभुदयाल गुप्ता, आशीष अग्रवाल ,प्रशांत जैन ,शैलेन्द्र गोयल, संतोष गोयल, आलोक जैन ,नीरज बिंदल ,रवि बिंदल, मनीष गोयल, अरुण गोयल, शिवम बिंदल, सचिन गोयल के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग उपस्तिथ था।