इंदौर। मध्यप्रदेश के हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद इंदौर प्रशासन ने घायलों की मदद करने के लिए एंबुलेंस, डॉक्टर और दमकल कर्मियों की टीम को हरदा के लिए रवाना किया है। वहीं इंदौर की पटाखा फैक्ट्रियों में जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर ज़िले के सभी SDM को निर्देश दिए हैं कि वे अपने छेत्र में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदाम का निरीक्षण करें।

सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित होने चाहिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की वैधानिकता भी सुनिश्चित होनी चाहिए। संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने बताया की इंदौर से 25 एंबुलेंस और 10 दमकल वाहनों को हरदा के लिए भेजा गया है। इंदौर के कई अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। इंदौर के एमवाय, सुपर स्पेशलिटी, चोइथराम और सेम्स को मरीजों के इलाज के लिए तुरंत तैयार रहने के लिए कहा गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की जरूरत पड़ने पर इंदौर के अस्पतालों में घायलों की हर तरह से मदद की जाएगी।