हरदा । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में गुर्जर समाज ने फरमान जारी किया है कि शादी-विवाह या किसी भी मंगल अवसर पर डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. डीजे बजाने वाले व्यक्ति को 11000 रुपए का जुर्माना देना होगा. अगर जुर्माना नहीं चुकाया गया, तो उसे छह महीने के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि इस अवधि में समाज के लोग उसके यहां न तो आएंगे और न ही उसे सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल करेंगे.
इसके अलावा, समाज ने यह भी फैसला किया कि शादी-विवाह या अन्य मंगल अवसरों पर गुर्जर समाज की महिलाएं सड़क पर नृत्य नहीं करेंगी. समाज का मानना है कि सड़क पर नृत्य के दौरान असामाजिक तत्व महिलाओं के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल कर सकते हैं. हालांकि, घर, आंगन, या निजी परिसर में नृत्य पर कोई रोक नहीं है.
हरदा के गुर्जर मंगल भवन में भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की पहली बैठक हरगोविंद मोकाती की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान अध्यक्ष सहित समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने शपथ ली.
सभा के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण दुगाया ने बताया, ”समाज के उत्थान और एकता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा, और नियम तोड़ने वाले परिवार को 11000 रुपए का जुर्माना देना होगा. जुर्माना नहीं चुकाने पर छह महीने का सामाजिक बहिष्कार होगा. इसके अलावा, शादी-विवाह में शराब के सेवन पर भी रोक लगाई गई है. सड़क पर महिलाओं के नृत्य को प्रतिबंधित किया गया है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो.”
समाज के मीडिया प्रभारी अशोक गुर्जर ने बताया कि कार्यकारिणी से प्राप्त राशि को शिक्षा के विकास पर खर्च किया जाएगा. समाज ने इन फैसलों को लागू करने के लिए सभी सदस्यों से सहमति ली है, और इन नियमों का पालन तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है.