झांसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेेस के प्रदेश पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को 2022 के चुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि जितने भी राजनीतिक दल आज चुनाव लड़ रहे हैं , वे सभी मुद्दा विहीन हैं तथा चुनाव में मुद्दे और समाज के हर वर्ग के लिए स्पष्ट नीति और दूरदर्शिता की बात करें तो यह केवल कांग्रेस के पास है। झांसी सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क करने और झांसी जिले की सभी सीटों पर पार्टी की स्थिति का आकलन करने आये बघेल ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही।
उन्होंने मीडिया द्वारा दिखाये जा रहे एक्ज़िट पोल मे कांग्रेस की स्थिति को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि किसी पार्टी ने अगर धरातल पर काम किया है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है और लोग भी इस बात को मानते हैं। उन्होंने कहा , “ आज भी लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं और प्रियंका जी के प्रभावी नेतृत्व में जिस तरह से हमारी पार्टी इस चुनाव में उतरी है उसको लेकर जनता में तो विश्वास है लेकिन पत्रकार समुदाय और राजनीतिक विश्लेषकों को कांग्रेस पर भरोसा नहीं हो रहा है । इसी का नतीजा है कि वह अपने विश्लेषणों में कांग्रेस को बेहद कमतर आंक रहे हैं लेकिन 2022 के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आयेंगे । ”
मौजूदा चुनाव में कांग्रेस के सरकार बनाने अथवा किंग मेकर की भूमिका में रहने संबंधी सवालों के जवाब में बघेल ने कहा कि परिणाम सामने आने पर सब स्पष्ट हो जायेगा। झांसी में पुराने कांग्रेसी नेता अरविंद वशिष्ठ और अन्य प्रभावी स्थानीय नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने और हाल ही में कांग्रेस के “ लड़की हूं, लड़ सकती हूं” अभियान की पोस्टर गर्ल के कांग्रेस छोड कर चले जाने के सवाल पर बघेल ने इसका ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ते हुए कहा कि वह (भाजपा) जहां भी चुनाव लड़ती है , वहां इसी तरह की रणनीति के तहत काम करती है।
इस बार के चुनाव में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के उतरने तथा मुस्लिम मतदाताओं के भटकने से कांग्रेस को होने वाले नुकसान पर बघेल ने इससे साफ तौर पर इंकार किया। उन्हाेंने ओवैसी की पार्टी को भाजपा की “ बी टीम” बताया और कहा कि वह जहां भी चुनाव में जाते हैं ,भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए जाते हैं। इस बात को लोग अब समझ गये हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस के चेहरे को लेकर पूछे गये सवाल पर गोल-मोल जवाब देते हुए बघेल ने कहा “ हम प्रियंका जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।