भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर मिंटो हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साल का ​रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को सरकार के कामकाज से रूबरू कराया और एक साल की अपनी उप​लब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे पत्रकार वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल,जनसंपर्क आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े की मौजूदगी रही।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज नगरीय निकाय के 7 पार्षदों के उपचुनाव के रिजल्ट आए है 6 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। केन बेतवा परियोजना को हमने गंभीरता से लिया। सिर्फ 10% राशि एमपी और यूपी की लगेगी बाकी 90% राशि केंद्र सरकार देगी। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को उनका नदी जोड़ो का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी छतरपुर में दोपहर 1 बजे भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से यूपी और एमपी के बुंदेलखंड के 11 जिले सिंचित होंगे।

कॉलेजों में छात्रों के लिए सुविधाएं
55 जिलों में 55 PM एक्सीलेंस कॉलेज खोले उन कॉलेजों में छात्रों के लिए परिवहन की सुविधा दी है। हमने BSc एग्रीकल्चर को सभी विश्वविद्यालयों में चालू किया है। हमने डेरी कोर्स को जबलपुर से अलग अलग कॉलेजों विश्वविद्यालयों में लेकर गए रोजगार परख कोर्स शुरू किए। विद्यार्थियों की अंकसूची,ट्रांसफर सर्टिफिकेट डिजी लॉकर व्यवस्था से सभी विश्वविद्यालय में लागू किया है।

महिलाओं के लिए सरकार का काम
सीएम ने महिलाओं के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि महिलाओं को 33% आरक्षण, लाड़ली बहनों को अब तक 19 लाख 212 करोड़ रु ट्रांसफर कर चुके है। हर महीने राशि ट्रांसफर हो रही है। लाड़ली बहनों को रसोई गैस योजना की राशि ट्रांसफर हो रही है।

संभाग स्तरीय रीजनल समिट
वर्ष 2025उद्योग वर्ष के रूप से मनाना तय किया है अभी संभाग स्तर पर रीजनल समिट कर रहे है उसके बाद हम जिलों में करेंगे। अगले महीने 7 जनवरी को हम शहडोल में रीजनल समिट कर रहे है फरवरी में पहली बार भोपाल में ग्लोबर इन्वेस्टर समिट करेंगे। भोपाल में ग्लोबल इंडस्ट्री कॉनक्लेव 24 फरवरी को होगा,इसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

भगवान कृष्ण के स्थानों को तीर्थ बनाने का काम
राम वन पथ गमन पर भी काम कर रहे है तो भगवान श्री कृष्ण के कृष्ण पाथेय पर भी कर रहे है। मप्र में भगवान कृष्ण के स्थानों को तीर्थ बनाकर उन्हें विकसित कर रहे है। उज्जैन का संदीपनी आश्रम हो जानापाव हो या फिर अन्य स्थान सभी को विकसित कर रहे है। भगवान उज्जैन नहीं आते तो क्या भागवत गीता हमको मिलती। हमने लाउडस्पीकर को लेकर काम किया,खुले में मांस बिक्री को रोका है।

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में उपलब्धियां
हमने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक किया आज हमारे 17 सरकारी और 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है और आने वाले समय में 51 मेडिकल कॉलेज प्रदेश में हो जाएंगे पहला राज्य एमपी है जो बड़ी तेजी से मेडिकल कॉलेज बना रहा है। 5 आयुर्वेदिक कॉलेज इस वर्ष शुरू हो रहे है। 7 आयुर्वेदिक कॉलेज अगले वर्ष शुरू होंगे। हमने एयर एंबुलेश सेवा शुरू की। मप्र 4 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य बना है।

टाइगर रिजर्व पार्क पर सीएम का बयान
सीएम ने आगे कहा कि रातापानी टाइगर रिजर्व बन गया है देश के किसी राज्य की पहली राजधानी भोपाल होगी जो टाइगर रिजर्व के इतने नजदीक है। हाथ हमारे यहां बस रहे है ,मैं जनवरी में असम के काजीरंगा पार्क जाने वाला हूं वहां जाकर देखूंगा जैसे वन्य प्राणी वहां रहते है और हमारे राज्य में कैसे उन्हें लागू करें। हमने ई वारंट व्यवस्था लागू की,डिजिटल अरेस्ट में हमने तत्काल निराकरण का प्रयास किया है। हमने जिलों की सीमा निर्धारण के लिए आयोग का गठन किया है। एक साल में सबसे ज्यादा धार्मिक पर्यटन के लिए पर्यटक मप्र और उज्जैन में आए है,यह देश में सर्वाधिक है।

कैसा रहा 1 साल एमपी की मोहन सरकार के बड़े फैसले :

निवेश पर फोकस- 6 रीजनल इंडस्ट्रियल सम्मिट में करीब 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम- एमपी में 30 मेडिकल कॉलेज, जल्द संख्या 50 होगी

संस्कृति और धर्म से जोड़ा- जन्माष्टमी, गीता जयंती , गोवर्धन पूजा जैसे त्यौहार सरकार ने धूमधाम से मनाए

पर्यावरण के लिए- तेज लाउड स्पीकर, खुले में मांस की बिक्री पर रोक

हरे भरे होंगे खेत खलिहान- बुंदेलखंड क्षेत्र की केन-बेतवा वृहद परियोजना और पार्वती- कालीसिंध-चंबल परियोजना मंजूर

महिला सशक्तिकरण- मध्य प्रदेश में सिविल सेवाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत की जगह 35 प्रतिशत पदों पर आरक्षण मिलेगा

युवाओं को रोजगार- प्रदेश में जल्द अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख सरकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तैयारी पूरी हो चुकी है

दिग्गजों से तालमेल- सीएम बनने के बाद प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय जैसे केंद्र की राजनीति करने वाले दिग्गज सरकार में मंत्री बने, मोहन यादव ने तालमेल बैठाया

सियासत में भी 100% रिजल्ट- 2023 में सरकार बनने के बाद सीएम मोहन के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2024 का लोकसभा चुनाव था, सभी 29 सीट जीती

उपचुनाव में परचम लहराया- डॉ मोहन यादव के सीएम बनने के बाद 3 उपचुनाव हुए बुधनी और अमरवाड़ा बीजेपी तो विजयपुर कांग्रेस जीती

महाराष्ट्र-हरियाणा में भी जलवा- मोहन यादव ने जिन 5 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उनमें से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की

अफसरशाही पर सख्ती- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिला तत्काल एक्शन- गुना हादसे के बाद कलेक्टर, एसपी बदले, शाजापुर कलेक्टर को विवादित बयान के बाद हटाया

हाल ही मे सीएम डॉ मोहन यादव विदेश दौरे से लौटे जहाँ उन्होंने लंदन और जर्मनी की यात्रा की और एमपी में निवेश के लिए विदेशी कंपनियां को मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया नए साल 2025 में मध्य प्रदेश में इनवेस्टर मीट होने जा रहा है जिस में देश विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे..