मुंबई। बात आज छोटे पर्दे की फेमस स्टार दिव्यंका त्रिपाठी की, जो आज घर-घर में पॉपुलर हैं। दिव्यंका भोपाल में पली-बढ़ी हैं और एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आपको बता दें कि दिव्यंका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से की थी। इस टीवी सीरियल में दिव्यंका के कोस्टार रहे शरद मल्होत्रा के साथ एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे भी एक समय ज़ोरों पर थे। बहरहाल, दिव्यंका का नाम आज इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यंका एक एपिसोड को शूट करने के लिए 1 लाख रुपए से लेकर 1।50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस को अपने करियर की शुरुआत में कितनी फीस मिली थी? दरअसल, दिव्यंका ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के एंकर के तौर पर की थी और उन्हें बतौर फीस 250 रुपये मिले थे। आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से हिट होने के बावजूद एक्ट्रेस को लंबे समय तक खाली बैठना पड़ा था।हालांकि, दिव्यंका की किस्मत ने एक बार फिर पलटी मारी और उन्हें टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में काम करने का मौक़ा मिला। यह टीवी सीरियल एक्ट्रेस के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ जिसके बाद दिव्यंका ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। आपको बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजऱ आएंगी। एक्ट्रेस पिछले दिनों इस शो की शूटिंग के सिलसिले में केपटाउन भी गई थीं। अब बात कर लेते हैं दिव्यंका की पर्सनल लाइफ के बारे में, तो उन्होंने ‘ये है मोहब्बतें’ टीवी सीरियल में अपने कोस्टार रहे विवेक दाहिया से ही शादी की है। दिव्यंका त्रिपाठी ने यह शादी अपने होम टाउन भोपाल में साल 2016 में की थी।