सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां दिवाली की रात बिस्तर पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया। सर्पदंश से पीड़ित भाई-बहन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान पहले बहन ने और फिर भाई की मौत हो गई है। भाई-बहन की मौत से परिवार सहित इलाके में भी मातम सा पसर गया है। पुलिस ने शवों का पीएम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है। दिवाली मनाने के बाद उचेहरा थाना अंतर्गत बाबूपुर डोंगरी निवासी रामदुलारे दाहिया का बेटा वीर (14 साल) और बेटी पुष्पांजलि (6 साल) कमरे में सो रहे थे। रात के समय बिस्तर पर चढ़े सांप ने दोनों को काट लिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सांप के काटने पर दोनों की चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे। वहां उन्होंने बिस्तर पर सांप को देखा। उन्हें एहसास हुआ कि वीर और पुष्पांजलि को सांप ने काट लिया है। सांप के काटने से दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान पुष्पांजलि की मौत हो गई। वीर का इलाज अस्पताल में चल रहा था। उसकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था।

रविवार को इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित वीर ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा व पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन जब दोनों मासूम बच्चों के शव लेकर अपने गांव पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। दोनों मासूम बच्चों को देखने के लिए ग्रामीणों और आसपास के अन्य गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, जिन लोगों ने भी दोनों मासूम बच्चों के शव देखे, वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।