Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा प्रत्येक वार्ड में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया। मुरार स्थित 7 नम्बर चैराहे पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, निगमायुक्त किशोर कन्याल, अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सभी वार्डों में स्वच्छता मित्र सम्मान एवं प्रभात भेरी निकाली गई। जिसके तहत स्वच्छता मित्रों का सम्मान पार्षद संजय सिंघल वार्ड 43 द्वारा किया गया एवं प्रभात फेरी का आयोजन वार्ड क्रमांक 43 में किया गया। इसके साथ ही रैली का आयोजन वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 तथा  गस्त का ताजिया वार्ड 35 मैं रैली में निकाली गई। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 6 के स्टॉफ एवं क्षेत्र अधिकारी एवं वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 के पार्षद जी के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। साथ ही वार्ड 23 में पार्षद जी द्वारा कर्मचारियों का सम्मान करते हुए प्रभात भेरी निकाली। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर क्षेत्र क्रमांक 09 के स्टॉफ सहित क्षेत्राधिकारी एवं क्रमांक 27  एवं 20 के पार्षद  एवं मंडल अध्यक्ष हरिओम झा के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। साथ ही वार्ड 38 में प्रभात भेरी निकाली गई। जोन 21, 22 एवं 4 प्रभात फेरी एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया।  जोन 6 वार्ड 31 एवं वार्ड 32 अंतर्गत मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष पर प्रभात फेरी निकाली गई। वार्ड 33 एवं 2 में स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान एवं प्रभात भेरी निकाली। जोन 23 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। क्षेत्रीय कार्याल 3 के अंतर्गत वार्ड 7, 8 एवं 15 में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं प्रभात फेरी निकाली गई।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान पार्षद ममता अजय तिवारी वार्ड 42 द्वारा किया गया एवं प्रभात फेरी  का आयोजन किया गया एवं क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 के स्टॉफ सहित क्षेत्राधिकारी एवं पार्षद द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्याल 2 के अंतर्गत वार्ड 6, 9 एवं 10 में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का आयोजन वार्ड क्रमांक 34 में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 वार्ड 49 में अशोक स्तंभ तारा गंज पुल से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 तक रैली निकाली गई। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 पर रैली समापन किया गया। इस अवसर पर अशोक खरे सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्राधिकारी बीवी चंद चोलिया जोनल हेल्थ ऑफिसर लक्ष्मण घई, डब्ल्यूएचओ वार्ड 40 महेश खरे, वार्ड 49 के डब्ल्यूएचओ मनीष चैहान उपस्थित थे। वार्ड 46 के पार्षद एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मध्यप्रदेश शासन स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई।क्षेत्रीय कार्यालय 16 में वार्ड 35 एवं 41 क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती चांदनी जंग बहादुर चैहान एवं श्री मोहित जाट  ने वार्ड 35 उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेहनती स्वच्छता मित्रों का पुष्प माला  शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेड एच ओ सेवाराम खरे, वार्ड हेल्थ ऑफिसर नारायण पवार, डब्ल्यूएचओ राजकुमार धौलपुरिया एवं समस्त स्वच्छता मित्र गण। वार्ड नंबर 44 में प्रभात फेरी  निकाली गई पार्षद  प्रतिनिधि  शंशाक राजू पाडलीकर, डब्ल्यूएचओ लोकेन्द्र चंडालिया, रिंकु श्रीवास्तव,  केवल चैहान, रामनिवास पाल, देवेन्द्र गर्ग, पप्पू पाल,  मनीष बगगा, महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
आज मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में प्रभात रैली का आयोजन किया गया लाला बाजार स्थित गाडबे की गोट से होते हुए मामा बाजार तक रैली निकाली गई जिस कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों को कॉल एवं माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष वार्ड 48 के पार्षद हरिपाल, क्षेत्र अधिकारी राजेश रावत, जोनल हेल्थ ऑफिसर रामचरण धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ धर्मेंद्र (धीरज), फायर डब्ल्यूएचओ हेमू भाई एवं नवल पटेल क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक नरेश यादव, लखन पाल, चिंटू तोमर, बॉबी इत्यादि क्षेत्र निवासी एवं समस्त स्वच्छता मित्र मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल रहे। क्षेत्रीय कार्यालय 16 वार्ड नं. 37 में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के स्वर्णिम शुभ अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता मुकेश धाकड़ ने वार्ड 37 उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेहनती स्वच्छता मित्रों का पुष्प माला शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। जेड एच ओ  सेवाराम खरे, वार्ड हेल्थ ऑफिसर अजय धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ सोनू करोसिया। इसके साथ ही सभी वार्डों में प्रभात भेरी निकाली गई एवं स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया।
 
सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण 3 नवम्बर को
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत 3 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक बालभवन, जिला अस्पताल मुरार एवं सिविल अस्पताल हजीरा में स्वच्छता समागम कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवशयकतानुसार दवाओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा।