नई दिल्ली। बॉलीवुड की नंबर वन सिंगर और Social Media क्वीन नेहा कक्कड़ का बर्थडे है। नेहा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की इकलौती ऐसी सिंगर हैं, जिनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगर को इंस्टाग्राम पर 58 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस खास मौके पर नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी वाइफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बड़ा ही प्यार भरा मैसेज लिखा है। रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और नेहा की एक Photo को Share करते हुए नेहा के लिए खूबसूरत बातें कही हैं।
रोहनप्रीत का यह Post Social Media पर वायरल हो गया है। Rohanpreet Singh ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और नेहा की फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, “हे माय लव माय क्वीन. द नेहा कक्कड़..आज आपका जन्मदिन है। मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर एक दिन, मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा। आप मुझे हर एक वे में बहुत प्यारे लगते हो। मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा। आपका पति होने पर मुझे गर्व महसूस होता है। मैं वादा करता हूं कि हमारे जीवन के हर एक मिनट मैं आपसे प्यार करूंगा। जन्मदिन मुबारक हो माय लव. उम्मीद करता हूं कि ये पढ़कर आपके चेहरे पर स्माइल आएगी”।