लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के लिये पार्टी की तैयारियों को एक सप्ताह में पूरा करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। 

मायावती ने बसपा की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को चुनाव तैयारियों से जुड़े सभी काम एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के लिये कहा। 

पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार बैठक में मायावती ने बसपा के जिला अध्यक्षों से बूथ स्तर पर गत अक्टूबर से चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलनों की प्रगति रिपोर्ट ली। 

यहां स्थित बसपा मुख्यालय में हुयी बैठक में पार्टी के सभी क्षेत्रीय संयोजकों और 75 जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।  बैठक में मायावती ने विभिन्न दलों के चुनाव अभियान में सभी तरह के हथकंडे अपनाये जाने के प्रति पदाधिकारियों को आगाह करते हुये बसपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं को चुनाव होने तक विरोधियों के इन हथकंडों का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा। उन्होंने विरोधी दलों सपा भाजपा और कांग्रेस  की ओर से चुनाव को धार्मिक रंग देने की कोशिशों को भी नाकाम करने के लिये बसपा कार्यकर्ताओं की मदद से गांव गांव जाकर मतदाताओं को सचेत करने को कहा।