ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश भदौरिया पर एक महिला नर्स ने मानसिक प्रताड़ता का आरोप लगाया है। भदौरिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भांजे दामाद हैं। नर्स का कहना है कि डॉक्टर मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। बात ना मानने पर सस्पेंड करवाने की धमकी देते हैं। अस्पताल का एक बाबू कांता प्रसाद भी डॉक्टर के कहने पर प्रताड़ना दे रहा है। यह बाबू खुद को पूर्व मंत्री इमरतीदेवी का दामाद बताता है।

सोमवार को एक वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें जयारोग्य अस्पताल के गायनिक विभाग में पदस्थ एक महिला नर्स आरोप लगा रही है कि उसे एक डॉक्टर और बाबू शारीरिक संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। वह लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। महिला ने यह भी कहा है कि वह मामले की शिकायत पुलिस में भी कर चुकी है। प्रभावशाली होने के कारण आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इधर, डॉ. प्रवेश भदौरिया का कहना है कि मैं उस महिला को जानता तक नहीं हूं। उनका कहना है कि जब से ब्लैक फंगस के दलाल चेतन सविता को जेएएच में पकड़वाया था, तभी से झूठी शिकायतें हो रही हैं। 24 घंटे में से 16 से 18 घंटे काम कर रहा हूं। यही मेरी पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *