छतरपुर | मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र का पहला हेलमेट बैंक का शुभारंभ किया गया है. देश में बढ़ रहें सड़क हादसों को रोकने के लिये यह पहल की गई. बता दें आप सफऱ पर जा रहें हैं और आपके पास हेलमेट नहीं हैं तो, हेलमेट बैंक से 24 घंटे के लिये आधार कार्ड पर हेलमेट ले सकते हैं.

आपको हेलमेट बैंक में बस अपना बाइक का नंबर और आधार कार्ड का नंबर दर्ज कराना हैं,बिना किसी शुल्क आपको हेलमेट प्राप्त हो जायेगा, आपकी यात्रा पूरी होने के बाद आप हेलमेट बैंक में जमा कर देंगे,अभी हेलमेट बैंक में स्टॉक में 60 हेलमेट रखे गए हैं, छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया अगर जरुरत पड़ी तो भविष्य में हेलमेट की संख्या और बड़ा दी जाएगी।