भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2023 मार्च में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का लाभ करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है। लाडली बहना योजना का लाभ गरीब लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए की गई है।
सरकार ने MP Ladli Behna Yojana के प्रत्येक लाभार्थी को 1250 रुपये मासिक प्रदान करने की घोषणा की थी। जिस पर प्रदेश सरकार ने आज आदेश जारी कर दिया है. अब महिलाओ के अकाउंट में 1250 रूपए आना शुरू हो जायेंगे। शिवराज ने ऐलान किया है की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये कर देंगे।
गौरतलब है कि एमपी में 10 जून को लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। अभी तक प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किस्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि अंतरित हुई है। पहली किस्त जबलपुर से 1209 करोड़, इंदौर से दूसरी किस्त में 1209 करोड़ और रीवा से तीसरी किस्त में 1209 करोड़ रुपए जारी हुई थी। 250 रुपए बढ़ने के बाद 400 करोड़ रुपए की राशि और बढ़ जाएगी।
इन महिलाओं को दिया जा रहा है लाभ
ऐसी महिलाएं जो इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं उन्हें इस बढ़ी हुई किश्त राशि का फायदा मिल सकेगा। अगर आप इस योजना में नया आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि इस योजना में आवेदन के लिए वहीं महिलाएं पात्र हैं जो,
- मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी है।
- महिला की उम्र कम से कम 23 वर्ष हो।
- महिला विवाहित हो।
आवेदन कैसे करें
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करना होता है। योजना के अंतर्गत लाडली बहना योजना का आवेदन दोनों यानी ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन प्रक्रिया से किया जा सकता है। लेकिन यह विभागीय स्तर से ही होता है। इसलिए,
- आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाएं और लाडली बहना योजना फॉर्म भरकर जमा करें।
- कैंप स्थल और वार्ड या आंगनबाड़ी केंद्र पर आपके आवेदन की प्रविष्टि सीएम लाडली बहना ऐप में की जाएगी। सीएम लाडली बहना ऐप डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जा सकते हैं।