बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बोल्ड फोटोशूट कराने के बाद से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही पूरा सोशल मीडिया दो गुटों में बट गया है। कुछ यूजर्स रणवीर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे भी रणवीर का समर्थन कर चुके हैं और अब इसमें एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया। हाल ही में जान्हवी कपूर ने रणवीर सिंह के फोटोशूट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें सपोर्ट किया।
दरअसल, जान्हवी कपूर एक इवेंट में पहुंची थीं। उस दौरान उनसे रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट को लेकर सवाल किया गया। इस पर जान्हवी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक कलात्मक स्वतंत्रता है और मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उनकी कलात्मक स्वतंत्रता के लिए सजा देनी चाहिए।’
जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘गुडलक जेरी’ रिलीज हुई। यह फिल्म साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा जान्हवी वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में नजर आएंगी।
वहीं, रणवीर सिंह को कई लोगों का समर्थन मिल चुका है। अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल में कहा था कि रणवीर पर केस करने वालों के पास शायद काम नहीं है इसलिए अपना समय इस पर खर्च कर रहे हैं। अगर आपको पसंद नहीं आ रहा है, तो आप तस्वीर हटा दें या फेंक दें। एफआईआर क्यों? विद्या के अलावा आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, मिलिंद सोमन, सुमोना चक्रवर्ती जैसे कई सितारे रणवीर का समर्थन कर चुके हैं। वहीं, कुछ ने रणवीर के सपोर्ट में बोल्ड फोटोशूट भी कराया है।