ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला से स्वागत को यह कहते हुए मना कर दिया कि प्रदेश की जनता बाढ़ से प्रभावित है अतः फूलों की माला नहीं पहनूंगा। श्योपुर, मुरैना,भिंड दौरे पर जाने से पूर्व आज प्रातः जयविलास पैलेस में भी कार्यकर्ताओ से फूलों की माला नहीं पहनी सिर्फ सूत की माला एवं अंग वस्त्र को ही स्वीकार किया।
भारतीय जनता पार्टी महानगर ग्वालियर के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश की जनता के प्रति सदैव सवेंदनशील रहते है और जनता के सुख दुःख में सदैव साथ खड़े रहते है इस समय जब प्रदेश की जनता बाढ़ की चपेट में तब सिंधिया ने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ प्रभावित छेत्र का हवाई दौरा एवं सड़क मार्ग से दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याएं जानकर पूर्ण मदद और सहयोग के लिए आश्वस्त किया। स्थानीय प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए एवं अधिकारियों से प्रशासनिक स्तर पर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की एवं जल्द से जल्द समुचित मदद पहुंचाने के लिये संकल्प लिया और आव्हान किया कि इस संकट की घड़ी प्रदेश एवं केंद्र सरकार जनता के साथ खड़ी है। जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा पूर्व में जब कोरोना के कहर का देश सामना कर रहा था तब भी फूलों की माला नहीं पहनी थी जब जब प्रदेश की जनता किसी संकट का सामना करती है तब ज्योतिरादित्य सिंधिया फूलों की माला नहीं पहनकर मानवता की मिशाल पेश करते रहे है।