भोपाल । मध्‍यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैलाने के आरोपों से घिरे हुए हैं, हालांकि इससे पहले कई ऐसे बाबा सामने आए जिनपर गंभीर आरोप लगे और उन्हें जेल तक जाना पड़ा।

जानकारी के लिए बता दें कि छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इस समय अपनी चमत्‍कारी शक्तियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शास्त्री जी कि शक्तियों में कितना दम है इस भी आज मीडिया से लेकर संत महात्‍माओं में बहस का मुद्दा बना हुआ है। यही कारण है कि कुछ लोग बाबा बागेश्वर को चमत्कारी संत कह रहे हैं तो कुछ लोग उनके कथित चमत्कार पर सवाल भी उठा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने कहा, ये एक सच है कि अगर भौतिक विज्ञान है तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है।

बता दें कि बीते दिनों बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से धर्मांतरण हो रहा है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज देते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री अगर धर्मांतरण साबित कर देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो वो पंडिताई छोड़ दें।