ग्वालियर।   नेशनल हेराल्ड केस में ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये गए राहुल गांधी को भीड़ लेकर पहुंचने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है। ग्वालियर पहुंचे डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये नकली गांधी हैं , यदि ये गलत नहीं है तो डर क्यों रहे हैं।  गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है , चुनावों के लिए पूरे इंतजाम हैं।

भाजपा की बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ED ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया, यदि आप साफ सुथरे हैं तो घबराहट क्यों, बौखलाहट क्यों? और आप यदि डरते नहीं हो तो भीड़ को क्यों ले जा रहे हो? एक सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते और गांधी भी नहीं हो सकते। ये तो नकली गांधी हैं। यदि ये गांधी हैं तो फिरोज कौन थे? कभी खुद को कश्मीरी पंडित बताते हैं कभी गांधी। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे परिवार के मामले अब प्याज की परतों की तरह उखड रहें है न, बेचैनी इसी बात की है।

मप्र में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में सुरक्षा के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि पर्याप्त इंतजाम हैं। मध्य प्रदेश में शांति है , हमारा प्रदेश शांति का टापू है , अभी देश में कितना कुछ हुआ लेकिन हमारे यहाँ अमन रहा।  इसलिए किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है।