नई दिल्ली। अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाली नोरा फतेही की नई तस्वीर लोगों को मदहोश कर रही है। इस तस्वीर में नोरा सीढ़ियों पर बैठकर कंधे से अपनी ड्रेस खिसकाती दिखाई दीं।

नोरा फतेही का ये नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में नोरा वाइन कलर का वनपीस पहने हुए हैं. ये ड्रेस ऊपर की तरफ से स्ट्रेप वाली है।

नोरा ने कंधे से नीचे खिसकाई स्ट्रेप

इस तस्वीर में नोरा सीढी पर बैठी हुई हैं और ड्रेस की स्ट्रेप को कंधे से नीचे की ओर खिसका रही हैं. तस्वीर में नोरा हमेशा की सुंदर और बेहद हॉट लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को ओपन किया हुआ है और लाइट मेकअप किया है. एक्ट्रेस का ये लुक इतना ज्यादा ग्लैमरस है कि फैंस का नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

फैंस को दिया था बड़ा मौका

इससे पहले नोरा का एक पोस्ट खूब चर्चा में रहा था. इस पोस्ट में नोरा ने फैंस को अपने साथ वकेशन पर आने का ऑफर दिया था. नोरा ने कैप्शन में लिखा था ‘मैं अपना अगला वकेशन प्लान कर रही हूं. कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है.’ इस कैप्शन के साथ नोरा ने एक पूल के पास वाली तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में एक्ट्रेस काले रंग की बिकिनी पहने हुए दिखीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन कलर के गोल इयररिंग्स के साथ ही सटल मेकअप किया हुआ था.