नई दिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद भले ही नई सरकार बनने जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री के पद पर जेडीयू चीफ ही बने रहेंगे. नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) की शाम को नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता शामिल रहे.

बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर ली विजय सिन्हा ने शपथ
लखीसराय सीट से चार बार के विधायक विजय सिन्हा (Vijay Sinha) भूमिहार जाति से आते हैं. उन्होंने बिहार के नए डिप्टी सीएम (Deputy CM) के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री रहे थे.

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने ली बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कुशवाहा जाति से संबंध है और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं. दिग्गज नेता शकुनि चौधरी के बेटे हैं.