भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार देर रात आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले 10 अगस्त को आधी रात के बाद 47 आईएएस और आईपीएस के तबादले किए गए थे। अब 10 दिन बाद फिर आधी रात को नौ आईएएस की तबादला सूची जारी की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी हुई है। उन्हें एक बार फिर उच्च शिक्षा में प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव भी बनाया गया है। वहीं, उद्यानकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक, मंडी आयुक्त और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभआग के सचिव श्रीमन शुक्ल को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार में दमोह कलेक्टर के पद से हटाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं, कटनी कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किए गए अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद के सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है।
वहीं, हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट हादसे के बाद कलेक्टर के पद से हटाए गए ऋषि गर्ग को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उप सचिव के पद से हटाते हुए अब राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें योजना, आर्थिक और सांख्यिकी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त रवीन्द्र सिंह को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। रवीन्द्र सिंह का विभाग तय नहीं हैं। इसके अलावा, वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राठौर के पास रहेगा। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी सिबि चक्रवर्ती एम. को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आयुक्त सह-सचिव पदस्थ किया गया है।