नई दिल्ली । निक्की तंबोली अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने हिंदी टीवी शोज के अलावा साउथ सिनेमा में काम किया है. वे ‘बिग बॉस’ से लोकप्रिय हुई थीं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो पोस्ट करती हैं. उन्होंने अब काली साड़ी में अपना मनमोहक वीडियो शेयर किया है. वे अपना खूबसूरत फिगर दिखा रही हैं और खुद को देसी गर्ल बता रही हैं.

बता दें कि निक्की ने काली साड़ी पहनी हुई है. निक्की स्टूडियो में संगीत पर थिरक रही हैं और फोटोग्राफर उनकी फोटोज ले रहा है. वीडियो शेयर करते हुए निक्की लिखती हैं, ‘देखी लाख लाख परदेसी गर्ल, कोई इस देसी गर्ल की तरह नहीं है.’ फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में आए और उनकी तारीफ की. एक यूजर लिखता है, ‘आपका हर एक पोस्ट पसंद है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत हो तुम इतनी, कहा नहीं जाता, पर तेरी तारीफ किए बिना रहा भी नहीं जाता.’