बॉलीवुड इंडस्ट्री क्या फेमस अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की तलाक की खबरें इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है। खबरें आ रही है कि कपल शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं। हालांकि अभी तक गोविंदा और सुनीता आहूजा की तरफ से ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। अब इन खबरों पर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने चुप्पी तोड़ी और सच का खुलासा किया है।

आरती सिंह ने खबरों पर किया रिएक्ट

गोविंदा की भाजी आरती सिंह ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है और इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है। आरती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मैं अभी मुंबई में नहीं हूं इसीलिए मैं किसी के काॅनटैक्ट में नहीं हूं। लेकिन मैं आपको कुछ बता दूं कि यह झूठी खबर है। यह सिर्फ आर्टिकल है क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है उन्होंने सालों से एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है तो वह तलाक कैसे ले सकते हैं? मैं नहीं जानती कि लोगों को यह सारी अफवाहें कहां से मिलती है जो पूरी तरह से झूठ है। लोगों को किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में गलत जानकारी फैलाने से बचना चाहिए।’

क्या बोले कृष्णा अभिषेक

आरती सिंह ने आगे कहा कि ऐसी फालतू की गॉसिप सिर्फ बेवजह का तनाव पैदा करती हैं। वहीं इससे पहले गोविंदा के भांजे और आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने मां और मामी के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था ऐसा नहीं हो सकता वे तलाक नहीं लेंगे। वही गोविंदा के मैनेजर शशि सिंहा ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों के दिए गए बयानों की वजह से कपल के बीच विवाद रहे हैं। इसमें और कुछ नहीं है और गोविंद एक फिल्म शुरू करने वाले हैं।