नई दिल्ली । निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त की गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के पद पर भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई ।

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं, लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है। निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाएं सराहनीय रही हैं, जिसे देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री के निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी का कार्यभार महत्वपूर्ण होगा । निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगी। पीएम की बैठकें, विदेश दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में उनकी अहम भूमिका होगी। इस पद पर रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बिठाना होगा।