बॉलीवुड के पावर कपल कहलाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरें फिर से सुर्खियों में हैं। जानकारी सामने आ रही है कि बिग बी के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और ऐश्वर्या राय अब पूरे परिवार से ही अलग हो चुकी हैं। जनकारी के मुताबिक वे अपने ससुर अमिताभ का बंगला छोड़कर मायके में शिफ्ट हो गई हैं। असकी बड़ी वजह अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच हुआ ताजा विवाद है। इससे पहले इस तरह की खबरें आती थीं कि ऐश्वर्या जलसा के बजाय दूसरे बंगले प्रतीक्षा में अपने पति अभिषेक और बेटी अराध्या के साथ शिफ्ट हो गई थीं।
जया से है बातचीत बंद
अभिषेक से शादी के दो साल बाद ही ये जानकारी आई थी कि जया और ऐश्वर्या के रिश्तों के बीच कड़वाहट आ गई है। इस कारण सास बहू आपस में बात नहीं करती हैं। इसके साथ ही उसी समय ये खबरें भी सामने आईं थीं कि, ऐश्वर्या जलसा नाम के बंगले के उस हिस्से में रहने लगी हैं, जहां बिग बी और जया नहीं जाते। दोनों ने ही कभी अपने रिश्तों को लेकर कोई सफाई भी नहीं दी। यहां तक कि उनके फैमिली फंक्शन्स में जा चुके गेस्ट भी ये बताते हैं कि ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन को कोई तवज्जो नहीं देती है और इन दोनों की लड़ाई में अभिषेक बच्चन फंसे हुए हैं। अब ये भी खबरें आ रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच ताल्लुकात ठीक नहीं हैं और वे केवल अपनी बेटी के लिए अब तक साथ रह रहे थे।
बंगले की वजह से “विवाद”
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिषेक बच्चन की माता-पिता से वफादारी और पत्नी-बेटी को समय न दे पाना भी अलगाव की वजह बना है। इसके साथ ही सबसे बड़ा कारण उनके निवास जलसा नाम के बंगले को बताया जा रहा है, जिसे बीते दिनों अमिताभ ने अपनी बेटी श्वेता को उपहार मे दे दिया है। हालांकि बच्चन परिवार के पास एक और आलीशान बंगला प्रतीक्षा भी है। एक खबर में ये भी कहा जा रहा है कि, रिश्तों में दूरियां आने के बाद भी अभिषेक और ऐश्वर्या तलाक नहीं लेंगे क्योंकि इससे परिवार को लेकर निगेटिव मैसेज जाएगा।
नहीं दिख रही वेडिंग रिंग
बीते कई दिनों से पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या की अंगुली में वेडिंग रिंग नहीं दिख रही है, जबकि वे इससे पहले हर अवसर पर इसे पहने हुए दिखाई दी हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने जब अपने ससुर अमिताभ को जब 81 वां बर्थडे विश किया था, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो में से बाकी मेंबर्स को क्रॉप कर दिया था। इन सब खबरों से परे बीते दिनों फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में पूरी बच्चन फैमिली साथ पहुंची थी। ऐसे में अब तक इन सब खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इतना तय है धुआं वहीं उठता है, जहां आग होती है।